रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की जोड़ी को इतने लंबे वक्त के बाद पर्दें पर एक साथ देखकर फैंस खुशी से झूम रहे हैं।
3 मिनट और 11 सैकेंड के ट्रेलर को देखकर दर्शक फिल्म को देखने के लिये एक्साइटेड हो रहे हैं। फिल्म में पहली जोड़ी सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की है जबकि दूसरी सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी की है। सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी बंटी और बबली के नाम से लूट करते हैं। इसके बाद पुलिस को ऐसा लगता है पुराने बंटी और बबली लौट आए हैं। पुलिस सैफ और रानी को दबोच लेती है। असली बंटी और बबली का नाम कौन इस्तेमाल कर रहा है, ये पता लगाने के लिए सैफ और रानी गेम प्लान करते हैं और अपने मिशन पर निकल पड़ते हैं।
ये फिल्म साल 2005 में आई अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली का सीक्वेल है। पहली फिल्म में रानी और अभिषेक शातिर चोर का करैक्टर प्ले करते दिखाई दिए थे। वही अमिताभ बच्चन पुलिसवाले का रोल निभा रहे थे। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी शानदार था।