ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने कोई ना कोई कारनामों की वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। एक बार फिर से राखी सावंत सुर्खियों में छा गई हैं। दरअसल, बीते कल देश भर में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ मिलकर करवा चौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया। वहीं राखी सावंत ने सजधज कर करवा चौथ को सेलिब्रेट किया।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ड्रामा क्वीन दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ये चांद कब निकलेगा। साथ ही उन्होंने सभी को करवा चौथ की बधाई भी दी।
View this post on Instagram
इन तस्वीरों में राखी सावंत लाल रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। उनकी साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क हो रखा है। साड़ी के साथ-साथ राखी सावंत ने हैवी ज्वैलरी कैरी की है। राखी ने बड़ी बिंदी और लंबी चोटी बनाकर अपने लुक को पूरा किया है। पूरी तरह से इस बार राखी सावंत ट्रेडिशनल लुक में दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर राखी सावंत की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram