Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodहरनाज संधू को खास अंदाज में सुष्मिता सेन ने दिया बधाई संदेश

हरनाज संधू को खास अंदाज में सुष्मिता सेन ने दिया बधाई संदेश

देश को गौरव महसूस करवाते हुए हरनाज संधू ने आज मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर पर पहन लिया है। 21 सालों के बाद भारत को ये मौका प्राप्त हुआ। पूरा देश आज हरनाज पर गौरव कर रहा है।

देश को गौरव महसूस करवाते हुए हरनाज संधू ने आज मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर पर पहन लिया है। 21 सालों के बाद भारत को ये मौका प्राप्त हुआ। पूरा देश आज हरनाज पर गौरव कर रहा है।

साल 1994 में सुष्मिता सेन भारत की ओर से पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। सुष्मिता ने अब हरनाज को सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”#YehBaat ‘हर हिन्दुस्तानी की नाज़’ हरनाज़ कौर संधू #MissUniverse2021 #INDIAAAAAA आपके ऊपर बहुत गर्व है। मुबारक हो हरनाज़ संधू। भारत को इतनी खूबसूरती से दर्शाने के लिए शुक्रिया। #Jaihind।

भारत की दूसरी मिस यूनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता ने भी हरनाज को बधाई दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”मैं हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने पर कुछ ज्यादा ही खुश और थ्रील्ड हूं, वो पेंजेंट के सभी राउंड में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहीं, और 21 साल बाद भारत को दुनिया के सामने बहुत अच्छे तरीके से रिप्रेजेंट किया। ये ऐसा है जैसे बिलियन ड्रीम सपना सच हो गया। मैं प्रे करती हूं कि उनकी ये चमक बरकरार रहें और मिस यूनिवर्स होने के साथ कई अच्छे एंडवेंचर का एक्सपीरियंस करें।”

मिस इंडिया रह चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी हरनाज को बधाई देते हुए लिखा, ‘और नई मिस यूनिवर्स हैं…. मिस इंडिया। मुबारक हो हरनाज़ संधू… 21 साल बाद देश में ताज वापस लाने के लिए’।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular