बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ बीते कल विक्की कौशल के साथ सात फेरों के बंधन में बंध गई हैं। न्यूली मैरिड कपल को चारों ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कटरीना और विक्की के लिये एक खास संदेश सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, आप दोनों खूबसूरत इंसानों को बधाइयां। उम्मीद करती हूं कि आप दोनों बेहद समझदारी से जीवनभर साथ रहेंगे। इस बात से भी काफी खुश हूं कि आखिरकार आप लोगों की शादी हो गई और अब आप अपने नए घर में जल्द ही आ सकते हैं। ऐसे में हमें अब कंस्ट्रक्शन की आवाजें नहीं सुननी पड़ेंगी।
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जिस अर्पाटमेंट में रहते हैं, उसी अपार्टमेंट में कटरीना और विक्की ने भी अपना नया घर किराये पर लिया है। ये लग्जरी अपार्टमेंट जुहू में स्थित है। ऐसे में कटरीना और अनुष्का अब अच्छी दोस्त के साथ-साथ पड़ोसन भी बन गई हैं।
अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जब तक है जान और जीरों फिल्म में साथ नजर आ चुकी हैं।