Wednesday, September 18, 2024
HomeBollywoodमैं एक मुस्लिम की नाजायज औलाद हूं मेरी मां एक : महेश...

मैं एक मुस्लिम की नाजायज औलाद हूं मेरी मां एक : महेश भट्ट

मुंबई : हिंदी सिनेमा में महेश भट्ट सफल निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। दर्शकों ने महेश भट्ट निर्देशित फिल्मों पर जमकर प्यार लुटाया क्योंकि उनकी फिल्मों की कहानियां हमेशा दमदार होती हैं। महेश भट्ट जहां रील लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। वहीं उनकी रियल लाइफ भी काफी मशहूर रही। अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट को लिपलॉक करने से लेकर प्रवीण बॉबी के साथ रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी।

मुंबई : हिंदी सिनेमा में महेश भट्ट सफल निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। दर्शकों ने महेश भट्ट निर्देशित फिल्मों पर जमकर प्यार लुटाया क्योंकि उनकी फिल्मों की कहानियां हमेशा दमदार होती हैं। महेश भट्ट जहां रील लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। वहीं उनकी रियल लाइफ भी काफी मशहूर रही। अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट को लिपलॉक करने से लेकर प्रवीण बॉबी के साथ रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी।

पूजा भट्ट और राहुल भट्ट की मां किरण से महेश भट्ट ने शादी की थी। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रवीण बॉबी के साथ अफेयरों की खबरों की वजह से उनकी शादी टूट गई थी। महेश भट्ट ने किरण से तलाक लिये बिना ही सोनी राजदान से शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू के दौरान जब महेश भट्ट से ये प्रश्न किया गया था कि वो कैसे पिता हैं। तब महेश भट्ट ने खुलासा किया था कि मुझे नहीं पता पिता कैसे होता है। मेरे पास मेरे पिता की कोई यादें नहीं हैं। इसलिए मुझे नहीं पता कि एक पिता का क्या रोल होता है। मैं एक मुस्लिम मां की नाजायज औलाद हूं मेरी मां ने मुझे अकेले पाला।

मेरी मां का नाम शिरिन मोहम्मद अली है। महेश भट्ट ने कहा था कि मेरे पिता नानाभाई भट्ट मेरे लिए होकर भी नहीं थे। बस उनका सरनेम ‘भट्ट’ मुझे जरूर मिला और जिसकी वजह से मैं आज महेश भट्ट बन पाया। महेश से उनके बेटे के साथ रिश्ते को लेकर भी सवाल किया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular