Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodशादी के बाद प्राइवेट हेलीकॉप्टर से राजस्थान से मुंबई पहुंचे कटरीना और...

शादी के बाद प्राइवेट हेलीकॉप्टर से राजस्थान से मुंबई पहुंचे कटरीना और विक्की

बॉलीवुड स्टार कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी बीते गुरुवार को संपन्न हो गई। राजस्थान के माधोपुर में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में दोनों की रॉयल वेडिंग हुई। शादी संपन्न होने के बाद अब कटरीना और विक्की कौशल राजस्थान से मुंबई लौट आये हैं।

बॉलीवुड स्टार कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी बीते गुरुवार को संपन्न हो गई। राजस्थान के माधोपुर में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में दोनों की रॉयल वेडिंग हुई। शादी संपन्न होने के बाद अब कटरीना और विक्की कौशल राजस्थान से मुंबई लौट आये हैं।

इस दौरान दोनों को उनकी टीम के साथ स्पॉट किया गया। कटरीना कैफ ने बेज कलर का फ्लावर प्रिंटेड सूट पहना हुआ है। वहीं विक्की कौशल ने डार्क ब्लू सूट पहना हुआ है। आज सुबह सुबह तकरीबन 9 बजे एक निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर से कटरीना और विक्की अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ रणथंभौर में शेरपुर हवाई पट्‌टी से जयपुर के लिए रवाना हुए। जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्होंने मुंबई के लिए उड़ान भरी।

शादी से वापस लौटे मेहमानों को कटरीना और विक्की ने मिठाई देकर विदा किया। साथ ही उन्होंने एक स्पेशल नोट भी उनके लिये लिखा। इस नोट में लिखा है, इस यात्रा में हमेशा हमारे साथ रहने के लिए के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह हमारे लिए बहुत महत्व रखता है कि आप हमारे शेष जीवन की शुरुआत का हिस्सा बनने के लिए यहां थे। आपकी उपस्थिति, आपके शब्द, आपके प्यार ने हमारे खास दिन को और भी बेहतर बना दिया। हमें उम्मीद है कि आपका समय हमारी तरह ही अच्छा बिता। ये तो अभी शुरुआत है। – लव, कटरीना और विक्की

 

RELATED ARTICLES

Most Popular