Shraddha Arya: इन दिनों टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड की हसीनाओं के मां बनने की खबर सामने आ रही है। इसी बीच कुंडली भाग्य सीरियल की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शीशे के सामने अपना बेबी बंप दिखा रही हैं। वीडियो में वो अपने टमी पर हाथ फेर रहीं होती है इसी बीच अचानक से उनका बेबी बंप गायब हो जाता है और टमी फ्लैट हो जाता है।
View this post on Instagram
वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था कि श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) मां बनने वाली हैं। लेकिन वी़डियो के अंत में देखकर सबका मन दुखी हो गया है। दरअसल, श्रद्धा ने जो वीडियो बनाया है वो बेबी बंप का नहीं बल्कि वो वीडियो में अपना ब्लोटेड टमी दिखा रही हैं, उन्होंने अपना पेट फुला रखा है। श्रद्धा ने वीडियो को मजेदार कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा है,”मैं मोटी नहीं हूं, ब्लोटेड हूं।”
इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ टीवी जगत के भी कई सेलेब्स ने कॉमेंट किया है। किसी ने लिखा कि कुछ पल के लिए लगा कि तुम प्रेग्नेंट हो। वहीं कई लोगों ने आधा वीडियो देखकर ही श्रद्धा को ढ़ेर सारी शुभकामनायें दे डाली।