रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 का आज टीजर रिलीज कर दिया गया है। एक लंबे वक्त से दर्शकों को फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार था। लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म में देरी हो रही थी। आज दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए 59 सैकेंड का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
टीजर को देखकर भारतीय क्रिकेट की खूबसूरत यादें ताजा हो गई हैं। ये फिल्म उस वक्त की कहानी पर बनाई गई है, जब साल 1983 में भारत ने पहली बार क्रिकेट के मैदान में विश्वकप जीता था।
View this post on Instagram
टीजर में दिखाया गया है कि कपिल देव बने रणवीर सिंह कैच के लिये भाग रहे हैं। बता दें कि 24 दिसंबर, 2021 को फिल्म ’83’ सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हो जायेगी।