बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहलाने वाली राखी सावंत आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। राखी अपनी प्रोफेसनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से सुर्खियों में छाईं रहती हैं। एक बार राखी सावंत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा था कि राहुल गांधी उनका पहला प्यार हैं और वो उनसे शादी करना चाहती हैं।
राखी सावंत के इस बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। राखी ने शर्माते हुए कहा था कि उन्हें बचपन में ही राहुल गांधी से प्यार हो गया था लेकिन लोक लाज के कारण वे अपने दिल की बात किसी को कह नहीं पाई थी। राखी के इस इजहारे मोहब्बत पर बहुत सारे लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियायें दी थीं।
बता दें कि राखी का जन्म 25 नवंबर साल 1978 में हुआ था। राखी बहुत ही गरीब परिवार से आयी थीं। पहले तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके लुक को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया था। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिये सर्जरी का सहारा लिया था।