Tuesday, September 17, 2024
HomeBollywoodड्रग्स मामला : आर्यन के साथ एनसीबी की गिरफ्त में आई नूपुर,...

ड्रग्स मामला : आर्यन के साथ एनसीबी की गिरफ्त में आई नूपुर, सैनेटरी पैड्स में ड्रग्स छिपाकर पहुंची थी क्रूज पर

मुंबई : बीते शनिवार को शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान और उनके दोस्तों को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर पार्टी करना बड़ा मंहगा साबित हुआ। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्रूज पर चल रही इस ड्रग्स पार्टी का भंडा फोड़ कर दिया। इस मामले में आर्यन खान समेत अन्य 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सभी से एनसीबी की अधिकारियों के द्वारा पूछताछ की जा रही है। 7 अक्टूबर तक आर्यन अपने दोस्त समेत एनसीबी की हिरासत में रहेंगे।

मुंबई : बीते शनिवार को शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान और उनके दोस्तों को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर पार्टी करना बड़ा मंहगा साबित हुआ। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्रूज पर चल रही इस ड्रग्स पार्टी का भंडा फोड़ कर दिया। इस मामले में आर्यन खान समेत अन्य 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सभी से एनसीबी की अधिकारियों के द्वारा पूछताछ की जा रही है। 7 अक्टूबर तक आर्यन अपने दोस्त समेत एनसीबी की हिरासत में रहेंगे।

आर्यन खान के अलावा एक नाम और आया है, जो काफी सुर्खियों में है। वो नाम है मुनमुन धमेचा। वो मध्यप्रदेश के सागर जिले की तहसील की रहने वाली हैं। इन दिनों मुनमुन दिल्ली में रह रही हैं। सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी लगी है कि मुनमुन धमेचा मॉडल हैं।

वहीं एक और नाम आया है नूपुर सारिका का। नूपुर सारिका पेशे से प्राइमरी स्कूल की टीचर हैं। नूपुर सारिका ड्रग्स सैनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंची थीं। एनसीबी ने इसके पास से भी ड्रग्स बरामद किए हैं।

मोहक जसवाल दिल्ली का रहने वाले हैं। पेशे से IT प्रोफेशनल है। मोहक ने मुंबई के एक लोकल आदमी से ड्रग्स लिया था। मोहक ने ही नूपुर को ड्रग्स दिया था और कहा था कि वो सैनेटरी पैड्स में ड्रग्स छिपाकर पार्टी में पहुंचे।

इस्मीत सिंह भी दिल्ली का रहने वाले हैं। इस्मीत को पार्टियों का शौक है. उनके पास से इस रेव पार्टी में NCB को 14 MDMA Ecstasy pills मिले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular