मुंबई : सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रह चुके हैं। उन्हें बॉलीवुड का हीमैन कहा जाता है। फिल्मों में धर्मेंद्र गुड़ों को मार-मार कर उनकी नानी याद दिला देते थे। उनका डायलॉग कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा तो काफी मशहूर हुआ। आज भी लोगों की जुबां पर ये डायलॉग होता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के हीमैन धर्मेंद्र रियल लाइफ में काफी स्फॉट दिल वाले हैं।
ये तो हम सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र की दो पत्नियां है। पहली प्रकाश कौर जिनके चार बच्चे हैं। दूसरी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी हैं, जिनके दो बच्चे हैं। धर्मेंद्र अपने सभी बच्चों से काफी प्यार करते हैं। एक बार हेमा मालिनी ने ईशा देओल के बचपन का किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया कि जब ईशा देओल पहली बार स्कूल जा रहीं थीं तो पूरे घर में दुख का माहौल हो गया था।
धर्मेंद्र अपनी बेटी ईशा को प्यार से बिट्टू कहते हैं। वो अपनी बेटी से इतना प्यार करते थे कि उनके दूर जाने की बात सुनते ही रो पड़ते थे। जब ईशा पहली बार स्कूल जाने के लिये तैयार हुई तो धर्मेंद्र फफक-फफक कर रोने लगे। बड़ी मुश्किल से धर्मेंद्र चुप हुए उन्हें रोता देख ईशा भी रो पड़ी थीं। हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र ने अपने सारे बच्चों की जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरीके से निभाई।