Shweta Tiwari:टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो एलब्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस गाने का नाम है, ‘जादो मैं तेरे कोल सी’। गाने में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के साथ सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain) हैं। इस रोमांटिक ट्रैक को खूब पसंद किया जा रहा है। श्वेता और सौरभ दोनों ने ही खतरों के खिलाड़ी शो में साथ में नजर आए थे।
View this post on Instagram
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने सोशल मीडिया के जरिए गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जादो मैं तेरे कोल सी अब आपका हो गया है। इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स भी खूब कॉमेंट कर रहे हैं।
सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain) ने गाने को लेकर कहा कि मैंने पहली बार गाने को सुना तो मुझे बहुत अच्छा लगा। श्वेता के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। मुझे यह पसंद है कि यह गाना हम सभी के लिए कितना प्रासंगिक है जो हमारे दैनिक जीवन में फंस गए हैं और इतना काम करते हैं कि हम रिश्तों और अपने साथी को महत्व देना भूल जाते हैं।