Monday, April 14, 2025
HomeBollywoodDev Anand Suraiya: धर्म की वजह से अधूरी रह गई देव आनंद...

Dev Anand Suraiya: धर्म की वजह से अधूरी रह गई देव आनंद (Dev Anand)  और सुरैया (Suraiya) की प्रेम कहानी 

Dev Anand Suraiya:सुरैया (Suraiya) अपने जमाने की बहुत ही बेहतरीन अदाकारा थीं। उनकी खूबसूरती और अदाकारी के लोग दीवाने हुआ करते थे। फैंस सुरैया की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे। खूबसूरती के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही। देव आनंद (Dev Anand) और सुरैया (Suraiya) के प्रेम कहानी की आज भी लोग चर्चा करते हैं।

Dev Anand Suraiya:सुरैया (Suraiya) अपने जमाने की बहुत ही बेहतरीन अदाकारा थीं। उनकी खूबसूरती और अदाकारी के लोग दीवाने हुआ करते थे। फैंस सुरैया की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे। खूबसूरती के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही। देव आनंद (Dev Anand) और सुरैया (Suraiya) के प्रेम कहानी की आज भी लोग चर्चा करते हैं।

एक ओर जहां सुरैया की खूबसूरती के लोग दीवाने थे। वहीं दूसरी ओर देव आनंद पर लड़कियां अपनी जान लुटाती थीं। उनकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां बेकरार रहती  थीं। लेकिन देव आनंद तो सुरैया के प्यार में दीवाने थे। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान देव आनंद को सुरैया से प्यार हो गया था। सुरैया भी उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन अलग-अलग धर्म होने के कारण सुरैया की दादी इस शादी के खिलाफ थीं।

जब देवानंद सुरैया को फोन करते थे तो उनकी दादी बात नहीं होने देती थी। देव आनंद ने सुरैया को एक डायमंड की अंगूठी दी थी जिसे निशानी के तौर पर सुरैया ने हमेशा अपनी ऊंगली में पहने रखा। एक बार सुरैया की मां ने देव आनंद और सुरैया की मुलाकात छत पर करवाई थी। कहा जाता अगर उस जमाने में दोनों एक दूसरे से शादी कर लेते तो देश में दंगे हो जाते। इसी वजह से सुरैया की दादी उनकी शादी के खिलाफ थीं।

सुरैया के घरवालों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वो नहीं मानी तो देव आनंद को मरवा देंगे तब जाकर सुरैया ने उनकी जान बचाने के लिए ये रिश्ता खत्म कर दिया। ऐसे में दोनों की मोहब्बत हमेशा के लिए अधूरी रह गई। बाद में देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली लेकिन सुरैया ताउम्र कुंवारी रहीं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular