Hema Malini:हिंदी सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं। उनकी खूबसूरती, अदाकारी और डांस के लोग दीवाने थे। हेमा की खूबसूरती के चर्चे उस दौर में हर किसी की जुबां पर छाए रहते थे। हर डॉयेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था। ऐसे ही एक प्रोड्यूसर थे प्रेमजी। प्रेमजी हमेशा से ही हेमा मालिनी (Hema Malini) को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। लेकिन हेमा को कभी भी उनकी फिल्मों की स्क्रीप्ट पसंद नहीं आयी। हेमा मालिनी (Hema Malini) ने प्रेमजी से एक बार कहा, अगर आप मीरा पर फिल्म बनायेंगे तो मैं जरुर करुंगी। प्रेमजी ने मीरा के ऊपर फिल्म बनाई लेकिन कम बजट होने के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी तब हेमा मालिनी (Hema Malini) ने ऐसा कदम उठाया था।
जब हेमा ने प्रेमजी से कहा कि वो मीरा पर फिल्म बनायेंगे तो वो जरुर इस फिल्म में काम करेंगी। हेमा मालिनी (Hema Malini) की ये बात सुनते ही प्रेमजी उतावले हो गए और सीधे गुलजार के पास चले गए फिल्म की स्क्रीप्ट लिखवाने के लिए। गुलजार ने स्क्रीप्ट लिख दी और फिल्म की शूटिंग शुरु भी हो गई। हेमा मालिनी ने शूटिंग करना शुरु कर दिया। लेकिन फिल्म के बीच में बजट कम होने के कारण फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ा।
जब हेमा मालिनी (Hema Malini) को इस बात के बारें में पता चला तो वो सीधे प्रेमजी के पास पहुंची। हेमा ने प्रेमजी से कहा कि मैं ये फिल्म भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम, आस्था और श्रद्धा पर कर रही हूं। मेरे लिए पैसे मायने नहीं रखते। आप श्रद्धा से जो भी मुझे दोगे मैं रख लूंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू कीजिए।
View this post on Instagram