बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म वेल्ले में नजर आने वाले हैं। फिल्म में करण देओल के साथ-साथ उनके चाचा अभय देओल और मौनी रॉय भी हैं। बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें खूब कॉमेडी देखने को मिली थी। अब फिल्म का पहला गाना यारों का बुलवा आज रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म की कहानी स्टूडेंट्स की स्टोरी पर बेस्ट है। इनमें तीन दोस्तों का ग्रुप होता है, जिसमें एक लड़की आती है फिर कहानी में टविस्ट बढ़ता है। ये चारों दोस्त मिलकर प्लान बनाते हैं। लड़की भी शामिल होती है खुद की किडनैपिंग में जिससे उसके पिता को सबक सिखाया जाये लेकिन बाद में सबकुछ गड़बड़ हो जाता है।
फिल्म 10 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।