Friday, September 20, 2024
HomeTVबालिका वधू 2 की आनंदी बनेगीं शिवांगी जोशी

बालिका वधू 2 की आनंदी बनेगीं शिवांगी जोशी

स्टार प्लस के टीवी सीरियल रिश्ता क्या कहलाता में नायरा की भूमिका निभाने वाली शिवांगी जोशी को घर-घर में पहचान मिली। इस सीरियल के बाद से ही दर्शक अब अपनी फेवरेट शिवांगी को फिर से पर्दें पर देखने के लिये उत्सुक हैं।

स्टार प्लस के टीवी सीरियल रिश्ता क्या कहलाता में नायरा की भूमिका निभाने वाली शिवांगी जोशी को घर-घर में पहचान मिली। इस सीरियल के बाद से ही दर्शक अब अपनी फेवरेट शिवांगी को फिर से पर्दें पर देखने के लिये उत्सुक हैं।

शिवांगी जोशी जल्द ही बालिका वधू 2 में बड़ी आनंदी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। सीरियल ‘बालिका वधू 2’ में बड़ी आनंदी के किरदार के लिए कई सारे नामों पर चर्चा हो रही है। अब मेकर्स इस किरदार में शिवांगी जोशी को देखना चाहते हैं।

शिवांगी जोशी एक बेहतरीन कलाकारा हैं और इस रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठती हैं। हमें उम्मीद है कि वह सेट पर कलाकारों के साथ आयेंगी और शूटिंग शुरू करेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular