Thursday, September 19, 2024
HomeTVसिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद वायरल हुआ उनका वीडियो

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद वायरल हुआ उनका वीडियो

बीते 2 सितंबर को टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम और पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। ये खबर लोगों के लिये बहुत बड़ा शॉक थी कि अचानक से उनके चहीते सिड हमेशा के लिये सबको छोड़ कर चले गये। भले ही सिड हमेशा के लिये हम सबसे दूर चले गये हैं, लेकिन उनकी यादें दिलों से जुड़ी हुई हैं।

बीते 2 सितंबर को टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम और पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। ये खबर लोगों के लिये बहुत बड़ा शॉक थी कि अचानक से उनके चहीते सिड हमेशा के लिये सबको छोड़ कर चले गये। भले ही सिड हमेशा के लिये हम सबसे दूर चले गये हैं, लेकिन उनकी यादें दिलों से जुड़ी हुई हैं।

बीते कल इंटरनेशनल मेंस डे था। इस खास मौके पर सिड का एक पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिड बोल रहे हैं कि उनके घर में लड़का और लड़की में कोई भेदभाव नहीं होता है।

ये वीडियो बिग बॉस सीजन 13 का है। वीडियो में सिड सलमान खान से कहते हैं कि ‘मैं लड़का हूं और वो लड़की है। लड़के स्ट्रॉन्ग होते हैं और लड़कियां कमजोर होती हैं। इसलिए उन्हें प्रोटेक्ट करके रखना चाहिए. सॉरी सर, मेरे घर पर मुझे यह नहीं सिखाया गया। मेरी बहनें मुझसे लड़ती हैं और मैं उनसे लड़ता हूं। मैं छोटा हूं। मुझे मारा है, मेरी मारा-मारी हुई है’।

मेरे घरवाले नहीं बोले कि वो लड़की है और तू लड़का है ऐसा मत कर या मां ने मेरी बहन से बोला है कि तू लड़की है लड़के से मत लड़। मैं लड़के को रिस्पेक्ट देता हूं और लड़की को भी’। इस बीच सलमान खान सिड से पूछते हैं कि, ‘अगर खुद गलत करोगे तो? इस पर सिद्धार्थ कहते हैं, ‘अगर मैं करूंगा तो मैं सुनुंगा और मुझे कोई समझायेगा तो मैं उससे सॉरी भी बोलूंगा’। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular