बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर हैं। उनका नाम इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा फिल्मे करने वाले एक्टर की लिस्ट में सबसे ऊपर है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
इसी बीच अब उनकी अगली फिल्म पृथ्वीराज चौहान का टीजर रिलीज हो गया है। 1 मिनट 22 सैंकेड के इस टीजर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। टीजर की शुरुआत रणभूमि से होती है। पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार की दहाड़ सुनने को मिल रही है।
टीजर में अक्षय कुमार के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर की भी झलक दिखी है। मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में हैं। राजकुमारी संयोगिता को ले जाते हुए पृथ्वीराज कहते हैं, ‘धर्म के लिए जीया हूं, धर्म के लिए मरुंगा।’ फिल्म अगले साल 21 जनवरी 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।