ऐश्वर्या बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के आइडल कपल माने जाते हैं। शादी के इतने वक्त के बाद भी दोनों के बीच प्यार बेशुमार है। ऐश और अभिषेक अक्सर एक दूसरे के साथ अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर क्वालिटी टाईम स्पेंड करते हैं।
इन दिनों भी दोनों अपने काम से ब्रेक लेकर मालदीव में फैमली के साथ एक लग्जरी रिजॉर्ट में ठहरे हैं। ऐश, अभिषेक और अराध्या जिस रिजॉर्ट में रुके हैं उसका नाम The Amilla रिजॉर्ट एंड रेजिडेंसेस है। ये रिजॉर्ट मालदीव में स्थित है। इसमें हर सुविधा मौजूद है। एक रात रिजॉर्ट में रुकने के लिये इसका किराया 76 हजार रुपये है।
View this post on Instagram
ऐश और अभिषेक दोनों ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रिजॉर्ट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। रिजॉर्ट के बेडरुम से ही आप कुदरत का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। रिजॉर्ट का हर एक कोना प्रकृत्ति के बेहद करीब है।
View this post on Instagram