Wednesday, April 23, 2025
HomeBollywoodधर्मेंद्र को अपना आइडल मानते हैं सलमान खान

धर्मेंद्र को अपना आइडल मानते हैं सलमान खान

बालीवुड के दबंग खान सलमान खान की बाडी का तो हर कोई दीवाना है लेकिन दबंग खान तो धरम पाजी के दीवाने हैं।

बालीवुड के दबंग खान सलमान खान की बाडी का तो हर कोई दीवाना है लेकिन दबंग खान तो धरम पाजी के दीवाने हैं।

दरअसल हाल ही में बालीवुड एक्टर सलमान खान रणवीर सिंह के शो में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। दौरान सलमान के साथ आयुष शर्मा और महिमा मकवाना भी मौजूद थे। इस शो के दौरान रणवीर से बात करते हुए सलमान ने कहा कि बालीवुड के नए एक्टरों की फिटनेस को देखते हुए 56 साल की उम्र पर भी उन्हें अपनी बॉडी का बहुत ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है।

इस दौरान रणवीर ने सलमान से पूछा कि फिटनेस के लिए उन्हें किसने प्रेरित किया तो इसपर सलमान ने कहा, ‘मैं हमेशा धरम जी को फॉलो करता रहा हूं। उनके चेहरे पर भोलापन है। वह अच्छी फिजीक के साथ बेहद खूबसूरत दिखने वाले आदमी हैं। मैं धरम जी का फैन हूं

RELATED ARTICLES

Most Popular