अपने जमाने की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस नीतू कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर लोग हैरानी में पड़ गये हैं। ऋषि कपूर के मरने की मौत के बाद नीतू कपूर को सोलह श्रृंगार में देख लोगों को ऋषि कपूर की याद सता रही है।
इस तस्वीर में नीतू मांग में सिंदूर भरे, माथे पर बिंदी लगाए, चूड़ियां और महेंदी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। नीतू कपूर इस लुक में बहुत प्यारी लग रही हैं। उनकी इस तस्वीर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
दरअसल, ये तस्वीर जुग-जुग जियो फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद नीतू कपूर ने रैपअप की ये तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए नीतू ने कैप्शन में लिखा है, ”आखिरकार ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग पूरी कर ली। क्या शानदार अनुभव था। कुछ प्यारे दोस्त बने। खुद पर यकीन बढ़ा, जिसे पाना बहुत जरूरी था। यह फिल्म मेरे लिए हमेशा बहुत खास रहेगी।”
बता दें कि जुग-जुग जियो फिल्म में नीतू कपूर के अलावा कियारा आडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर और डिजिटल स्टार प्राजक्ता कोली नजर आने वाले हैं।