Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान (Aamir Khan) का कंट्रोवर्सी के साथ पुराना नाता है। आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम है इसलिए उनके द्वारा कही गई बात पर दर्शकों पर गहरा असर पड़ता है। बीते दिनों ही लोगों ने आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्डा का जमकर विरोध किया था। इसका अंजाम ये हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई। ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आमिर खान (Aamir Khan) फिर कुछ ऐसा कर बैठे जिसके बाद उनपर हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है।
अब आमिर खान (Aamir Khan) ने एक प्राइवेट बैंक के लिए विज्ञापन किया है। इस विज्ञापन में हिन्दू मान्यताओं और प्रथाओं में बदलाव लाने की बात आमिर खान कह रहे हैं। विज्ञापन में आमिर खान और कियारा आडवाणी एक साथ शादी के लिबास में खड़े हुए हैं और एक नए घर में प्रवेश कर रहे हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि हिन्दू मान्यता के अनुसार घर में जो महिला होती हैं वो ही सबसे पहले घर में प्रवेश करती हैं। लेकिन इन आमिर खान इस विज्ञापन के माध्यम से हिन्दू मान्यताओं परम्पराओं को तोड़कर खुद घर में सबसे पहले प्रवेश करते हैं।
ये विज्ञापन को देखते ही हिंदू धर्म के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का कहना है कि भारत क्या विदेशों में भी लेडीज फर्स्ट की बात सामने आती है ऐसे में आमिर खान कैसे उन सारे रीति रिवाजों और परम्पराओं की बदलाव करने की बात कर सकते हैं। हिंदू धर्म में महिला को लक्ष्मी मानकर पहले प्रवेश करवाया जाता है तो आमिर खान ने कैसे ये परंपरा को तोड़ने की हिम्मत की।