Drishyam 2 : अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन और इशिता दत्ता मुख्य भूमिका में है। दृश्यम 2 साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल है। फिल्म क्रिटिक्स और फैंस को दृश्यम 2 काफी पसंद आ रही है।
फिल्म की शुरुआती स्क्रीनिंग के बाद से ही सोशल मीडिया पर दृश्यम 2 की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस फिल्म की स्टोरी लाइन, प्लॉट, स्टार कास्टस और भी बहुत कुछ की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पावर-पैक्ड रेटिंग 4, अजय देवगन अक्षय खन्ना, तबू, श्रिया सरन पावर-पैक फिल्म में पावरहाउस कलाकार, डायरेक्टर अभिषेक पाठक एक शानदार थ्रिलर डिलीवर करते हैं … उग्र टकराव ने मैजिक कर दिया … डोन्ट मिस #दृश्यम2रिव्यू।”
#Drishyam2 : POWER-PACKED.
Rating: ⭐⭐⭐⭐️#AjayDevgn. #AkshayeKhanna. #Tabu #ShriyaSaran Powerhouse actors in a power-packed film… Director #AbhishekPathak delivers a fantastic thriller… The fiery confrontations cast a spell… DON’T MISS. #Drishyam2Review @ajaydevgn pic.twitter.com/V323Rd8ITo— SK_Shoaib_001 (@SK_Shoaib_001) November 18, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘देखा दृश्यम 2 एक बार फिर #VijaySalgaonkar is back @अजय देवगन शानदार हैं तब्बू आउटस्टैंडिंग हैं, श्रिया सरन फैब और अक्षय खन्ना क्लिड इट सौरभ शुक्ला शानदार एक्टर..इस तरह के एक अमेजिंग कास्ट कोई हैरानी नहीं कि मिस्ट्री सॉल्व हल हो गई है या नहीं..जाओ और इसे देखो दोस्तों ..
#Drishyam2 is a total thrill ride from the word go. @ajaydevgn is shinning with his intense performance. #AkshayeKhanna & #Tabu are superb in their roles. Go for it… pic.twitter.com/pzKkNN9UZv
— Sunny Khanna (@khannasunny) November 18, 2022
दूसरे ने लिखा, “Drishyam2 शुरुआत से ही पूरी तरह से रोमांचकारी है।
बता दें कि दृश्यम 2 के डॉयेक्टर अभिषेक पाठक हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn), श्रिया शरन (Shriya Saran) और तब्बू (Tabu), अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) और इशिता दत्ता (Ishita Dutta) स्टारर फिल्म में दर्शकों खूब एंटरटेन होने वाला है। फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं जो तब्बू (Tabu) का साथ देते दिखेंगे। ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई हिट मूवी ‘दृश्यम’ का सीक्वल है।