Wednesday, April 23, 2025
HomeBollywoodDilip Kumar : दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने सायरा बानो (Saira Banu)...

Dilip Kumar : दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने सायरा बानो (Saira Banu) के साथ काम करने से कर दिया था इंकार 

Dilip Kumar : बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) भले ही आज हम सबके बीच नहीं लेकिन अपनी फिल्मों के माध्यम से वो हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की दमदार एक्टिंग के आज के दौर के युवा भी दीवाने हैं। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) उस दौर के मोस्ट एलिजेबल बैचलर में से एक हैं। बहुत सी अभिनेत्रियां उन पर जान लुटाती थीं। उनमें से ही एक थीं सायरा बानो (Saira Banu)।  सायरा बानो (Saira Banu) दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को दिलो जान से प्यार करती थीं। लेकिन दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने सायरा बानो (Saira Banu) के साथ काम करने से इंकार कर दिया था।

Dilip Kumar : बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) भले ही आज हम सबके बीच नहीं लेकिन अपनी फिल्मों के माध्यम से वो हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की दमदार एक्टिंग के आज के दौर के युवा भी दीवाने हैं। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) उस दौर के मोस्ट एलिजेबल बैचलर में से एक हैं। बहुत सी अभिनेत्रियां उन पर जान लुटाती थीं। उनमें से ही एक थीं सायरा बानो (Saira Banu)।  सायरा बानो (Saira Banu) दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को दिलो जान से प्यार करती थीं। लेकिन दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने सायरा बानो (Saira Banu) के साथ काम करने से इंकार कर दिया था।

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ सायरा बानो (Saira Banu) को राम और श्याम फिल्म के लिए कास्ट किया गया था। लेकिन दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के इंकार करने पर सायरा की जगह फिल्म में मुमताज को कास्ट किया गया। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने सायरा बानो (Saira Banu) के साथ ये कहकर काम करने से इंकार कर दिया था कि वह फिल्म में काम करने के लिए बहुत छोटी हैं। जब ये बात सायरा बानो (Saira Banu) को पता चली तो उन्हें बहुत बुरा लगा। उन्होंने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से बदला लेने का मन बना लिया।

ये किस्सा खुद सायरा बानो (Saira Banu) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म राम और श्याम के दौरान ही वो दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को पसंद करने लगी थीं। लेकिन उस वक्त दोनों के बीच लड़ाई चल रही थी। सायरा ने बताया था कि मैं उस वक्त फिल्मों में अच्छा कर रही थीं।  राम और श्याम में मैं उनके साथ काम करने वाली थीं।  लेकिन दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने कहा, सायरा बानो (Saira Banu) तो बच्ची है। तभी मैंने ये सोच लिया था कि शादी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से ही करुंगी। फिर उसी साल अक्टूबर महीने में हमारी शादी हो गई।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular