बॉलीवुड के दबंग खान इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों से ऐसा धमाल मचाया कि दर्शक उनके दीवाने बन बैठे। सलमान खान की एक झलक पाने के लिये दर्शक बेकरार रहते हैं। सलमान अपनी फिल्मों के लिये बहुत बड़ी रकम वसूलते हैं। इसलिये आम निर्माता-निर्देंशक के लिये सलमान खान को अपनी फिल्म में लेना आसान नहीं होता है।
उनके पास करोड़ों की सपंत्ति है। लेकिन 55 साल की उम्र होने के बावजूद सलमान खान ने अब तक शादी नहीं की। ऐसे उनका नाम इंडस्ट्री की कई हसीनाओं के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने किसी से भी शादी नहीं की। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल उठता है कि सलमान ने शादी तो नहीं कि जो उनकी कोई संतान हो। तो करोड़ों की संपत्ति का हकदार कौन होगा। तो आइये जानते हैं दबंग खान अपनी करोड़ों की सपंत्ति किसको दान में देंगे-
सलमान ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि ‘मैं शादी करुं या फिर नहीं करुं मेरे मरने के बाद मेरी प्रॉपर्टी का आधा हिस्सा ट्रस्ट को दान दे दिया जायेगा। अगर मैं शादी नहीं करता हूं तो मेरी पूरी प्रॉपर्टी ट्रस्ट के नाम हो जायेगी।’
आपको बता दें कि इतने करोड़ों के मालिक होने के बावजूद सलमान खान किराये के घर में रहते हैं। उन्होंने मुंबई के ब्रांदा में एक ड्यूप्लेक्स रेंट में लिया है। सलमान खान इस ड्यूप्लेक्स के लिए हर महीने साढ़े आठ लाख रुपए किराया देते हैं।