Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodइस मशहूर अभिनेता का हुआ निधन

इस मशहूर अभिनेता का हुआ निधन

मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही है। बीते कल जहां साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया। वो मात्र 46 साल के थे। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार युसूफ हुसैन का आज निधन हो गया।

मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही है। बीते कल जहां साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया। वो मात्र 46 साल के थे। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार युसूफ हुसैन का आज निधन हो गया।

इस खबर की जानकारी युसूफ हुसैन के दमाद हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिये दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,  ‘वह मेरे ससुर नहीं पिता थे। वह खुद एक जिंदगी थे। अगर जिंदगी होती तो शायद उनके रूप में होती।आज वह चले गए हैं ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की और हर आदमी को सबसे हसीन नौजवान बता सकें और कहें- लव यू, लव, लव यू! युसुफ साहब मेरी ये नई जिंदगी आपके कारण हैं। मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं। जिंदगी अब पहली जैसी नहीं रहेगी। मैं आपको बहुत ज्यादा मिस करुंगा। मेरी उर्दू हमेशा टूटी-फूटी रहेगी। और हां- लव यू, लव यू, लव यू’।

इस खबर के सामने आते ही पूरे मनोरंजन जगत में दुख की लहर छा गई है। सभी अभिनेता युसूफ हुसैन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर मनोज वाजपेयी, अभिषेक बच्चन समेत तमाम कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिये दुख व्यक्त किया है।

बता दें कि यूसुफ हुसैन ने रोड टू संगम, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, धूम 2, दबंग 3, कृष 3 और विवाह जैसी कई फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वह सीरियल सीआईडी में नजर आ चुके हैं।

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular