Vidya Balan : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और शेफाली शाह की अपकमिंग फिल्म जलसा का आज फर्स्ट टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म का टीजर काफी सस्पेंस से भरा हुआ है। टीजर दर्शकों को उस दुनिया में ले जाता है, जहां कहानी काफी रोमांचक है। जलसा ((jalsa) थ्रिलर ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर है।
View this post on Instagram
टीजर में आपको एक एक्सीडेंट होता हुआ दिखाई देगा। जिसको लेकर विद्या बालन और शेफाली शाह परेशान हो जाती हैं। टीजर में विद्या बालन और शेफाली शाह के अलावा इरफान खान भी नजर आ रहे हैं। टीजर को देखकर ही ऐसा मालूम हो रहा है कि फिल्म किसी बड़े मुद्दे पर होने वाली है। टीजर सामने आने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी अधिक बढ़ गई है। आपको बता दें कि जलसा का ग्लोबल प्रीमियर 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर भारत और दुनियाभर के 240 देशों में होने वाला है।
टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृषण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा इस फिल्म को साथ में मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में विद्या बालन, शेफाली शाह के अलावा मानव कौल, रोहिणी हट्टंगडी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
क्या है जलसा की कहानी
जलसा एक टॉप पत्रकार और उसके कुक के जीवन के माध्यम से सुनाई गई संघर्ष की एक बेहद आकर्षक और दिल छू लेनेवाली कहानी है। बहुत ही दमदार परफॉरमेंस और एक उम्दा स्टोरीलाइन से लेस, जलसा आपके रोंगटे खड़े कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह प्राइम वीडियो और विद्या बालन के बीच भी तीसरा सहयोग है।