Tuesday, September 17, 2024
HomeBollywoodहिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला

हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला

मधुबाला एक ऐसा नाम जिनको याद करते ही जेहन में वो खूबसूरत सा चेहरा आ जाता है। हिंदी सिनेमा जगत में मधुबाला का नाम खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे आगे आता है। मधुबाला जितनी खूबसूरत थीं उतनी ही बेहतरीन वो अदाकारा थीं। आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। लेकिन इस खूबसूरत अदाकारा की जिंदगी की काफी दुखभरी थी। दिल में छेद होने की वजह से 36 साल की कम उम्र में ही उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।

मधुबाला एक ऐसा नाम जिनको याद करते ही जेहन में वो खूबसूरत सा चेहरा आ जाता है। हिंदी सिनेमा जगत में मधुबाला का नाम खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे आगे आता है। मधुबाला जितनी खूबसूरत थीं उतनी ही बेहतरीन वो अदाकारा थीं। आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। लेकिन इस खूबसूरत अदाकारा की जिंदगी की काफी दुखभरी थी। दिल में छेद होने की वजह से 36 साल की कम उम्र में ही उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।

मधुबाला का बचपन का नाम मुमताज जहां देहलवी था। हिंदी सिनेमा जगत में उन्हें नया नाम दिया गया मधुबाला। मधुबाला एक ऐसी एक्ट्रेस रहीं जिनकी खूबसूरती के चर्चें बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया और हॉलीवुड में भी फैले हुए थे। उनकी खूबसूरती और लोकप्रियता कुछ इस कदर था कि ऑस्कर अवॉर्ड विनर निर्देशक फ्रैंक कापरा मधुबाला को हॉलीवुड में ब्रेक देने का मन भी बना चुके थे, लेकिन मधुबाला का मकसद हॉलीवुड नहीं था, वो तो हिंदी सिनेमा में ही अपना नाम कमाना चाहती थीं।

मधुबाला अपने जमाने के हर मशहूर अभिनेताओं जैसे अशोक कुमार, दिलीप कुमार, रहमान, देवआनंद के साथ काम किया। जिस वक्त मधुबाला की कामयाबी सातवें आसमां को छू रही थी उसी वक्त उन्हें कई बीमारियों ने घेर लिया था। जिसकी वजह से धीरे-धीरे उनका करियर खत्म होने लगा।

एक ऐसा समय भी जब मधुबाला को सांस लेने में भी दिक्कत होती थी। हर 4 घंटे में उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती थी। कई सालों तक वो बिस्तर पर ही पड़ी रहीं। ऐसे में उनके पति और दिग्गज गायक किशोर कुमार ने उनकी खूब सेवा की। 23 फरवरी साल 1969 को मधुबाला ने हमेशा के लिये इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular