हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। धरम पाजी सोशल मीडिया पर अपने पुराने वक्त को याद करते हुए अपनी थोब्रैक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।
हाल ही में धरम पाजी ने एक बार फिर से अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। धर्मेंद्र की ये तस्वीर साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म चुपके-चुपके के दौरान की है। इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र को कॉमेडी करते हुए देखा गया था। फिल्म में धरम पाजी के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर और जया बच्चन नजर आये थे। इस फिल्म ने खूब सफलता हासिल की थी।
View this post on Instagram
धरम पाजी ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, धरम योग्य लोगों ने सलाह दी थी…लेकिन…यह संसार अभी भी पहेली बनी हुई है..इसलिए शांत रहो और…शांति, प्रेम और हॉर्मोनी के लिए प्रार्थना करो’।
फैन जमकर तस्वीर पर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा, वंडरफुल फिल्म चुपके चुपके रियल एक्टिंग मेरे धरम सर’। दूसरे यूजर्स ने लिखा ‘वॉव सर जी सुपर्ब मूवी चुपके चुपके, जबरदस्त मूवी, क्या कॉमेडी की है आपने सर जी, सब पर भारी पड़े आप. यू आर ग्रेट सर जी, लव यू सर जी’। अन्य यूजर्स ने लिखा ‘ क्या फिल्म थी चुपके चुपके..लव इट धरम सर’।