टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी सीता का रोल निभा चुकी हैं। गुरमीत चौधरी औऱ देबिना बनर्जी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी है। दोनों को फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों की बीच की केमिस्ट्री इतनी मजबूत है कि कपल तीसरी बार एक दूसरे से शादी रचा चुके हैं।
View this post on Instagram
लेकिन इसी बीच देबिना बनर्जी की ऐसी तस्वीर सामने आय़ी है, जिसे देखकर फैंस काफी दुखी हो गये हैं। फोटो में देबिना के सिर पर बाल नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि देबिना ने सही में बाल नहीं मुडंवाये हैं, उन्होंने गांजा होने के लिए मेकअप की मदद ली है।
View this post on Instagram
दरअसल, देबिना और गुरमीत एक शॉर्ट फिल्म ‘शुभो बिजोया’ नाम की फिल्म में काम किया है। उनकी यह शॉर्ट फिल्म Biigg Bang नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की गई है। इस फिल्म की कहानी एक लड़की और लड़के की है, जो प्यार में पड़ते हैं और खुशी से जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से सबकुछ बदल जाता है। वहीं गुरमीत चौधरी अंधे लड़के के किरदार में नजर आ रहे हैं।