शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले में आज दूसरे दिन भी एनसीबी बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे से पूछताछ करने वाली है। आर्यन खान के मोबाइल चैट से खुलासा हुआ है कि अन्नया पांडे भी इस मामले को लेकर उनके संपर्क में थीं।
व्हाट्सएप्प चैट्स में सामने आया है कि आर्यन खान और अनन्या पांडे गांजा को लेकर बात कर रहे थे। आर्यन खान ने अनन्या पांडेय से पूछा था कि If Ganja can be arrange… इस पर अनन्या पांडेय का जवाब आया था She will arrange.
बीते गुरुवार को भी करीब दो घंटे तक अनन्या से पूछताछ की गई, वहीं उन्हें शुक्रवार को भी एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है। अनन्या को 11 बजे ही एनसीबी की ऑफिस में पहुंचना था लेकिन वो अभी तक नहीं पहुंची हैं।
जब एनसीबी ने अनन्या पांडे से कल गांजे वाली चैट को लेकर पूछा तो अनन्या का कहना था कि वो तो बस मजाक था। ऐसा कुछ नहीं है, मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
एनसीबी को अनन्या ने चैट पर लगातार सवाल किए तो उनका जवाब था कि जो भी बातचीत आर्यन से हुई वो सिगरेट को लेकर थी। ड्रग्स को लेकर हमारे बीच बात नहीं हुई है।