Wednesday, September 18, 2024
HomeTVअर्जुन बिजलानी बने खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विनर

अर्जुन बिजलानी बने खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विनर

मुंबई : टेलीविजन के मशहूर स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विजेता अर्जुन बिजलानी चुने गये। शो के टेलीकास्ट होने से पहले ही अर्जुन की पत्नी नेहा शर्मा बिजलानी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। उन्होंने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए खुलासा कर दिया है कि अर्जुन बिलानी को ही शो के विनर घोषित किया गया है।

मुंबई : टेलीविजन के मशहूर स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विजेता अर्जुन बिजलानी चुने गये। शो के टेलीकास्ट होने से पहले ही अर्जुन की पत्नी नेहा शर्मा बिजलानी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। उन्होंने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए खुलासा कर दिया है कि अर्जुन बिलानी को ही शो के विनर घोषित किया गया है।

बीते मंगलवार को मुंबई के फिल्म सिटी में फिनाले एपिसोड की शूटिंग हुई जहां विजेता के तौर पर अर्जुन के नाम का ऐलान किया गया। नेहा ने इंस्टा पर एक तस्वीर के साथ स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे बहुत गर्व है मेरी जान… मुझे पता है कि तुमने असल में क्या किया है… तुम दुनिया की सारी खुशियों को डिजर्व करते हो।‘

दूसरी तस्वीर में अर्जुन के हाथ में ट्रॉफी को देखा जा सकता है। नेहा ने एक पोस्ट को रीशेयर किया जिस पर लिखा था- ‘तुम इसे अपने स्टाइल में घर लाए। मेरे अर्जुन, लव यू।‘ इस पर नेहा ने ट्रॉफी का इमोटिकॉन बनाया और लिखा- ‘Winner, Winner.’

हालांकि कुछ देर के बाद उन्होंने इस फोटो को इंस्टाग्राम से हटा दिया था लेकिन तब तक ये खबर वायरल हो चुकी थी। चारों ओर से अर्जुन को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। बता दें कि इस फिनाले का एपिसोड 25-26 सितंबर को टीवी पर दिखाया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular