Wednesday, April 9, 2025
HomeBollywoodकैंसर पीड़ित लोगों के लिये माधुरी दीक्षित के बेटे ने किया काबिलेतारिफ...

कैंसर पीड़ित लोगों के लिये माधुरी दीक्षित के बेटे ने किया काबिलेतारिफ काम

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को इस वक्त अपने बेटे रेयान पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने रेयान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रेयान ने कैंसर पीड़ित लोगों के लिये अपने लंबे घने बाल डोनेट किये हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को इस वक्त अपने बेटे रेयान पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने रेयान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रेयान ने कैंसर पीड़ित लोगों के लिये अपने लंबे घने बाल डोनेट किये हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा, ”सारे हीरो ‘Capes’ नहीं पहनते…लेकिन मेरे हीरो ने पहना, नेशनल कैंसर डे के मौके पर मैं कुछ बहुत स्पेशल शेयर करना चाहती हूं अपने कुछ साथियों को जो कैंसर और कीमो थेरेपी से जूझ रहे हैं, रेयान का दिल टूट गया था। वो लोग अपने बाल खोने से भी दुखी थे। मेरे बेटे ने एक स्टैंड लिया और अपने बाल कैंसर सोसायटी को डोनेट करने का फैसला किया, पेरेंट्स होने के नाते हम उसके इस फैसले से दंग रह गए।”

आपको बता दें कि रेयान ने कैंसर पीड़ित लोगों को अपने बाल डोनेट करने के लिये दो सालों तक अपने बालों को नहीं कटाया था।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular