जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के लिये देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर हैं। अपनी जबरदस्त कॉमेडी से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है। जहां एक ओर वो अपने शो में तो कमाल करते ही हैं, साथ ही साथ सोशल मीडिया के जरिये भी दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में कपिल शर्मा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कपिल ने वीडियो में ऐसा एक्ट किया है, जिसे देखकर हर किसी को हंसी आ रही है। वीडियो में पीछे से चंदू चायवाले का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर की आवाज भी आ रही है।
वीडियो में वैनिटी वैन में बैठे हुए हैं और एक व्यक्ति उन्हें तैयार करने में मदद कर रहा था। लेकिन कपिल शर्मा ने इस मोमेंट को भी फनी बना दिया है। इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और लोग उनके अंदाज को खूब पसंद कर रहे है। वीडियो को शेयर कर कपिल ने लिखा है: ‘पब्लिक की डिमांड पर।’ वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।