Runway 34 Tralier : बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 (Runway 34 Tralier) का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। ट्रेलर को लोगों का जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
View this post on Instagram
ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन से होती है और फिर वो फ्लाइट को उड़ाते हुए नजर आते हैं जिसके बाद रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन की एंट्री देखने को मिली है। अजय देवगन कैप्टन विक्रांत खन्ना की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं रकुलप्रीत सिंह को उनकी को-पायलट तान्या के रूप में हैं। अमिताभ बच्चन एक सरकारी अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ये एकदम दमदार और धांसू ट्रेलर है जिसको लोग बहुत ही पसंद कर रहे है।
बता दें कि रनवे 34 (Runway 34) की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। जेट एयरवेज की दोहा कोच्चि फ्लाइट की एक सच्ची घटना से प्रेरित है। यह घटना साल 2015 में घटित हुई थी, जब खराब मौसम और बहुत ही कम विजिबिलिटी के बावजूद प्लेन के पाइलट ने कई मुश्किलों के बावजूद एयरपोर्ट पर प्लाइट को लैंड करा दिया था। ये एक तरह से ब्लाइंड लैंडिंग थी जिसमें करीब 150 यात्रियों की जान दांव पर लगी हुई थी।
View this post on Instagram
फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुलप्रीत सिंह के अलावा बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, कैरी मिनाटी और अंगीरा धर महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। रनवे 34 अगले महीने 29 अप्रैल 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।