Karishma Kareena : हाल ही में कपूर सिटर्स अपना वेकेंशन इंज्वॉय करके लौटी हैं। बीते कल करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कपूर सिटर्स अपने आउटफिट के कारण टोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
View this post on Instagram
सेलेब्स के मशहूर फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करीना और करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों ही बहनें बहुत ही सिंपल लुक में नजर आयीं। वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) व्हाइट बेस पर ब्लैक प्रिंटेड पायजामा सेट पहने नजर आईं हैं। इस आउटफिट को ने नियॉन शेड्स के साथ कैरी किया था। वहीं बालों को उन्होंने बांधकर रखा था। जबकि करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने भी व्हाइट बेस पर सर्कुलर प्रिंट वाला आउटफिट पहना हुआ था।
करिश्मा तैमूर के साथ चल रही थीं और करीना ने जेह को गोद में लिया हुआ था। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग कपूर सिस्टर्स के आउटफिट को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या सीधे बेड से उठकर एयरपोर्ट पर आ गईं। एक ने लिखा, सैफ ने क्या हाल कर दिया है करीना का। वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये पेड़ के पत्ते क्यों नहीं पहन लेते?’
बता दें केि करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) और करीना कपूर( Kareena Kapoor) हाल ही में नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) के साथ मालदीव ट्रिप पर गई थीं। इस ट्रिप के दौरान करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) और करीना कपूर( Kareena Kapoor) की सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया।
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढ़ा फिल्म में नजर आने वाली हैं।करीना ने अपने ओटीटी डेब्यू की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए उन्होंने जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ अपनी नई थ्रिलर फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है।