Kya yehi pyar hai : भूषण कुमार के द्वारा निर्मित बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा और सनी कौशल पर फिल्माया गया गाना क्या यही प्यार है (Kya yehi pyar hai) रिलीज हो गया है। गाने में अरमान मलिक ने अपनी आवाज दी है जबकि अमाल मलिक ने इस गाने को कंपोज किया है। इस गाने के ओरिजनल ट्रैक को लेजेंड्री आर डी बर्मन ने कंपोज किया था ये उसी गाने का रिमेक है।
View this post on Instagram
भूषण कुमार ने गाने को लेकर कहा कि क्या यही प्यार है की मेलोडी बहुत ही खूबसूरत है, जिसे भूल पाना ना मुमकिन है। अरमान मालिक एक न्यू एज और फ्रेश पर्सपेक्टिव के साथ आये हैं, जो आज की जेनरेशन के लिए रिलेवेंट है। ऐसे में हमे पूरा विश्वास है कि यह गाना लोगों को जरूर पसंद आयेगा।
वही सिंगर अरमान मलिक ने गाने को लेकर कहा कि क्या यही प्यार है यह गाना आर डी बर्मन का आइकॉनिक कंपोजिशन में से एक है, जिसे लता दीदी और किशोर कुमार ने अपनी आवाज से सजाया था। जबकि इसे मॉर्डन तरीके से प्रदर्शित करना बहुत ही मुश्किल काम था, लेकिन मैं इस गाने के फाइनल रिजल्ट से बेहद खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि लोग इस गाने से खुद को कनेक्ट कर पायेंगे। अमाल और रश्मि विराग के साथ यह मेरा 10वां सहयोग है और मुझे पता है कि हमारे फैन्स हमेशा से हमारे गाने सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं। मैं टी-सीरीज और भूषण कुमार सर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमें ये मौका दिया।
वहीं नुसरुत भरुचा और सनी कौशल ने भी गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। नुसरत ने कहा कि इस गाने का विजुअल बहुत ही सिंपल हैं, लेकिन बेहद खूबसूरत है, क्योंकि यह छोटी छोटी प्यारी यादें हैं, जो हमारे साथ हमेशा रहेंगी। हम उम्मीद करते हैं कि हमने इस गाने के साथ पूरा जस्टिस किया है और लोग इस गाने को पसंद करेंगे। सनी कौशल ने कहा कि मने इस गाने में अपने प्रियजन से मिलना और उसके साथ बिताए गए छोटे छोटे अनुभव का आनंद लेना, कैप्चर किया है।
गाने में नुसरत भरुचा और सनी कौशल की बहुत ही हॉट केमेस्ट्री को दर्शाया गया है।