Wednesday, September 18, 2024
HomeBollywoodजब फैन के कहने पर अक्षय कुमार ने लगाई शाहरुख खान को...

जब फैन के कहने पर अक्षय कुमार ने लगाई शाहरुख खान को फोन

मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म बेलबटम की चर्चा खूब हो रही हैं। फैंस को भी यह मूवी खूब पसंद आ रही है। अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर कपिल शर्मा शो पहुंचे। जहां उन्होंने खूब मस्ती की। लेकिन कई बार एक्टर्स के सामने फैंस अजीबोगरीब डिमांड रख देते है कि एक्टर उसे पूरा करने की कोशिश करते है। ऐसा ही कुछ हुआ अक्षय कुमार के साथ। दरअसल अक्षय जब कपिल शर्मा शो में पहुंचे तो एक महिला फैन ने अक्षय कुमार को किंग खान यानी शाहरुख खान को फोन लगाने को कह दिया और शाहरुख खान से बात कराने को कहा। जिसपर अक्षय कुमार ने उस महिला फैन की विश पूरी करने के लिए तुरंत फोन निकाला और शाहरुख खान का नंबर घुमा डाला। लेकिन किंग खान का नंबर उस वक्त बंद था। तो फैन ने शाहरुख के दूसरे नंबर पर कॉल करने को कहा। इस पर शो के होस्ट कपिल शर्मा ने मजाक करते हुए कहा कि “शाहरुख खान पीसीओ में काम करते है?” फिर महिला फैन अक्षय से कहती है कि “सर उनकी वाइफ गौरी खान को कॉल कर लें।” इस पर कपिल शर्मा कहते है कि “सारी बात आप पर आएगी,गौरी भाभी बोलेंगी अक्षय जी आप हमारे पति को बिगाड़ रहे हैं।” फाइनली फैन की बात शाहरुख खान से नहीं हो पाती है लेकिन फैन अक्षय कुमार की कोशिश करने के लिए शुक्रिया कहती है।अक्षय कुमार के अलावा द कपिल शर्मा शो में वाणी कपूर,हुमा कुरैशी और जैकी भगनानी भी पहुंचे थे। ये सारे एक्टर्स कपिल शर्मा शो के नए सीजन के पहले गेस्ट थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular