Anil Kapoor : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की वाइफ सुनीता कपूर के बर्थडे के मौके पर उनके घक में शानदार पार्टी का आयोजन रखा गया। इस बर्थडे पर सुनीता और अनिल कपूर के कई दोस्तों ने शिरकत की। वहीं बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) भी इस खास मौके पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर पहुंची। रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) को देखकर नंगे पांव ही अनिल कपूर (Anil Kapoor) भागे आये।
View this post on Instagram
इस खास मौके का रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हुआ ऐसा कि रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) को सी ऑफ करते वक्त अनिल कपूर (Anil Kapoor) चप्पल पहनना ही भूल गए। वो नंगे पांव ही रानी को सड़क तक कार के पास छोड़ने आए। इस दौरान उनको पैपराजी ने घेर लिया और उन्होंने बिना फुटवियर पहने ही रानी के साथ पोज दिए। अनिल कपूर (Anil Kapoor) का ये सादगी भरा अंदाज फैंस को खूब भा रहा है।
View this post on Instagram
बता दें रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) अनिल कपूर (Anil Kapoor) की पत्नी सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) की बहुत अच्छी दोस्त हैं। यही वजह है कि घर के किसी भी खास मौके पर सुनीता अपनी प्यारी दोस्ती रानी को बुलाना नहीं भूलती हैं।
वहीं रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बात करें तो दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। दर्शकों को दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी पसंद आयी। नायक फिल्म में भी अनिल कपूर के साथ रानी मुखर्जी नजर आयी थीं।