Akshay Kumar : दो सप्ताह के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का जलवा बरकार है। यही वजह रही है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बच्चन पांडे का भी बुरा हाल हो गया । अब तो खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की आंधी ने मेरी फिल्म डुबो दी।
View this post on Instagram
भोपाल में हुए एक इंवेट के दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर बात की। इस दौरान उन्होंने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डॉयेक्टर विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ की। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा, विवेक जी ने द कश्मीर फाइल्स बनाकर हमारे देश के बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है। ये फिल्म एक ऐसी भेंट बनकर आई, ये और बात है कि मेरी पिक्चर को भी डुबा दिया है।
अक्षय (Akshay Kumar) बोले कि द कश्मीर फाइल्स को जैसी सक्सेस मिली है मैं उससे बेहद खुश हूं। ये सिनेमा की ताकत है। ऐसा कोई फॉर्मूला नहीं जो फिल्म की सक्सेस को निर्धारित करे। ये दशर्कों का फैसला है वो किस फिल्म को बड़ा बनाते हैं। यकीनन मैं चाहता था कि बच्चन पांडे अच्छा करे, लेकिन मैं इसके लिए द कश्मीर फाइल्स को जिम्मेदार नहीं मानता। ये फिल्म एक सुनामी है और हम इसकी नजरों में आये।
Thanks @akshaykumar for your appreciation for #TheKashmirFiles. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/9fMnisdDzR
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 25, 2022
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस वीडियो क्लिप को निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ करने के लिए अक्षय कुमार का धन्यवाद कहा है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, शुक्रिया..अक्षय कुमार द कश्मीर फाइल्स के लिए आपकी सराहना के लिए।