एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कर है। जो जमकर वायरल हो रही है। इनमें मौनी बिना ब्लाउस के साड़ी में दिखाई दे रही हैं। उनकी इस अदा को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बना ली है। मौनी को पहचान सीरियल देवों के देव महादेव और नागिन से मिली। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। सीरियलों में सीधी-साधी दिखने वाली मौनी रॉय अपने फोटोज और वीडियोज से तहलका मचाती है। मौनी की तस्वीरें बेहद बोल्ड होती है। फैंस उनके सेक्सी अंदाज को बेहद पसंद करते हैं। मौनी ने अब तक इंस्टाग्राम पर करीब दो हजार फोटो शेयर की है। उनके करीब 18 मिलियन फॉलोअर हैं।
बिना ब्लाउस के साड़ी में नजर आई मौनी रॉय, फैंस कर रहे पसंद
0
194
- Tags
- #10 Flop star kids
- #adult film
- #Bollywood Gossips
- #Bollywood news
- #Bollywood superstar actors
- #hot scene
- #Latest gossips
- #Movie Review
- #Netflix
- #OTT Platform
- #owed situation
- #Thriller film
- #TOP10BOLLYWOODHEADLINES
- Bollywood
- Entertainment
- Entertainment-News
- Entertainment-News-In-Hindi
- Film Industry
- National
- OTT
- star-kids
- Youtube