Tuesday, September 17, 2024
HomeMusicकातिलाना आदाओं से घायल कर देगी हरियाणा की ये डांसर, वीडियो देखर...

कातिलाना आदाओं से घायल कर देगी हरियाणा की ये डांसर, वीडियो देखर हो जाएंगे मदहोश

नई दिल्ली। हरियाणवी गानों की बात जब भी होती है तो सपना चौधरी के गाने जरूर सुने जाते हैं। सपना जब भी कोई नया गाना लेकर आती है तो वह सोशल मीडिया में जमकर धूम मचाता है। जब भी बात हरियाणवी डांसर्स की आती है तो सबसे ऊपर सपना चौधरी का ही नाम होता है। अब इस कड़ी में एक और डांसर अपना जलवा बिखेर रहीं है। दरअसल आपने श्रेया चौधरी के बारे में तो आपने सुना ही होगा।

बताना लाजमी है कि आज के समय में श्रेया चौधरी का डांस काफी वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि श्रेया चौधरी सपना चौधरी को टक्कर दे रहीं है। आज हम आपको श्रेया चौधरी के कुछ ऐसे ही वीडियो दिखा रहे हैं जो कि यूट्यूब पर जमकर वायरल हो चुके हैं।

इन वीडियोज में श्रेया अपनी दिलकश अदाओं और लटके-झटकों से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं। श्रेया चौधरी की फिजीक सपना चौधरी की तुलना में ज्यादा स्लिम ट्रिम है और यही वजह है कि वह अपने डांस में वो कमाल के स्टेप भी कर जाती हैं जो देखने में मुश्किल लगते हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular