नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों का जूनून दर्शकों के सर चढ़कर बोलता है। अलग केमस्ट्री, रोमांटिक फिल्म जो लोग खूब पसंद करते है। अब ऐसे में एक और भोजपुरी फिल्म दर्शकों के बीच में तहलका मचाने आ गई है। बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस जुबली स्टार निरहुआ के भाई और एक्टर प्रवेश लाल यादव कुछ समय से अपनी फिल्म ‘बनारसी बाबू’ की शूटिंग में व्यस्त थे। उसके साथ अब एक्टर की मूवी ‘प्रीतम प्यारे’ पर भी तेजी से काम चल रहा है, जिसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसे बी4यू भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जिसे आते ही लाखों व्यूज मिल गए हैं। खबर लिखे जाने तक इसे 3,49,977 लोग देख चुके हैं। साथ ही भोजपुरी दर्शक इसपर खूब सारे कमेंट भी कर रहे हैं।
बता दें हाल ही में प्रवेश लाल फिल्म ‘बनारसी बाबू’ की शूटिंग में व्यस्त थे। इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर में की जा रही थी। इसका पोस्ट प्रोडेक्शन का काम जारी है। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म जल्द रिलीज हो जाएगी। इसका ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया था, जिसे आते ही हजारों व्यूज मिल गए थे। 3 मिनिट 46 सेकेंड के इस ट्रेलर में भी एक्शन, ड्रामा, रोमांस का मिश्रण दिख रहा था। प्रवेश लाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा वो ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘सब मोह माया है’, ‘ बनारसी बाबू’ , ‘घुंघंट में घोटला 2’, ‘बंसी बिरजू’, ‘मिकेल फोटोग्राफर’ फिल्मों में काम कर रहे हैं।
3 मिनिट 11 सेकेंड के इस ट्रेलर को देखकर साफ पता चल रहा है कि फिल्म काफी शानदार है। इसपर काफी मेहनत की जा रही है. ये एक फैमिली ड्रामा है जिसमें साथ में एक्शन, रोमांस और डांस सभी कुछ देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है। भोजपुरिया दर्शकों को ये काफी पसंद आएगी। फिलहाल मूवी के ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं…
इस फिल्म में प्रवेश लाल यादव , रिचा दीक्षित , यामिनी सिंह , खुशबु झा , विनोद मिश्रा , सोनिया मिश्रा , रितु पांडेय ,उमाकांत राय , सुजीत सार्थक , रवि तिवारी ,राज द्रिवेदी सहित कई कालकार हैं। इसके निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं. फिल्म के संगीतकार अमन श्लोक हैं और गीतकार हैं प्यारेलाल यादव ,अरविन्द तिवारी। बता दें इसके कोरियोग्राफर हैं प्रवीण सैलार और आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार हैं।