Sara Ali Khan-Shubman Gill : अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पूरे देश (whole country) का दिल जीत लिया है। वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले गिल T20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर तो पूरे देश (in country) के लाडले बन गए हैं। अब प्रोफेशन लाइफ (now that) के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी शुभमन गिल सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें शुभमन गिल अपनी रुमर्ड गर्ल सारा अली खान (Sara Ali Khan-Shubman Gill) के साथ टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं।
साथ दिखे शुभमन-सारा (Sara Ali Khan-Shubman Gill)
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) साथ में एयरपोर्ट पर टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सारा और शुभमन साथ में बैठकर बातचीत कर रहे हैं। इस तस्वीर (this picture) के सामने आने के बाद एक बार फिर से शुभमन और सारा टॉक ऑफ द टाउन बन गए हैं। सारा और शुभमन की ये तस्वीर लेस्टेट या फिर पुरानी है ये अभी कहना (this time) मुश्किल है। फिलहाल (after all) दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं।
https://twitter.com/iJigneshVirani/status/1620814064246231040?s=20&t=04Cow4a0BgFV5C_gqxEkTA
दोनों एक साथ स्पॉट हो चुके हैं
इससे पहले भी सारा अली खान और शुभमन गिल एक दूसरे (both … and) के साथ स्पॉट कर चुके हैं। पहली बार (at first) दोनों को एक साथ मुंबई के रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था। सारा ने अभी तक इस रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन शुभमन ने जरुर हिंट दिया है। एक शो में सोनम ने शुभमन गिल से पूछा कि बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस कौन है? तो जवाब में उन्होंने सारा अली खान का नाम लिया। इसके बाद सोनम ने पूछा कि क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं? तो शुभमन ने कहा, शायद।
विराट कोहली ने भी लिए मजे
इसी बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें आप देख सकते हैं कि शुभमन गिल को स्टेडियम में देखकर उनके फैंस सारा अली खान का नाम लेकर चिल्ला रहे हैं। वे जोर-जोर से ‘हमारी भाभी कैसी हो सारा भाभी जैसी हो’ के नारे लगा रहे हैं। शुभमन गिल के फैंस की ये बातें सुनकर विराट कोहली भी रिएक्ट करते हैं। वह मुस्कुराते हैं और फैंस से इशारों-इशारों में कहते हैं, लगे रहो।
https://www.instagram.com/reel/CoJejPsOFbF/?utm_source=ig_web_copy_link
Kajol: काजोल ने इस एक्टर को किया किस