Wednesday, April 23, 2025
HomeTVSidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से हिल गई थी...

Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से हिल गई थी पूरी एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री

Sidharth Shukla Death Anniversary:टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बीते साल हम सबको छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए। आज से ठीक एक साल पहले 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ का निधन हो गया था वो मात्र 40 साल के थे। बिल्कुल फिट और हमेशा जिम जाने वाले सिद्धार्थ की मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी गई थी।

Sidharth Shukla Death Anniversary:टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बीते साल हम सबको छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए। आज से ठीक एक साल पहले 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ का निधन हो गया था वो मात्र 40 साल के थे। बिल्कुल फिट और हमेशा जिम जाने वाले सिद्धार्थ की मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी गई थी।

मरने से कुछ घंटे पहले ही सिद्धार्थ ने अपनी मां से पानी मांगा था और कहा था कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। इतना कहकर वो वापस सोने के लिए चले गए थे। इसके बाद वो कभी नहीं उठे। जब सिद्धार्थ सुबह 8 बजे तक भी नहीं उठे तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिद्धार्थ की मौत की खबर ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी। फैंस के लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि उनके चहीते सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे।

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया। सिद्धार्थ ने साल 2008 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनका पहला सीरियल बाबुल का आंगन छूटे ना था। इसके बाद वो अजनबी’, ‘सीआईडी’, ‘बालिका वधू’ और ‘लव यू जिंदगी’ जैसे शोज भी किए थे। बिग बॉस 13 का विनर का बनकर सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी में और इजाफा हुआ था।

इसके अलावा सिद्धार्थ वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनियां में भी नजर आए थे। बिग बॉस हाउस के घर में सिद्धार्थ की मुलाकात शहनाज गिल से हुई थी। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई दोनों टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल बन गए थे। फैंस प्यार से उन्हें सिडनाज कहकर बुलाते थे। लेकिन ये प्यार हमेशा के लिए अधूरा रह गया। सिद्धार्थ, शहनाज को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular