Pathaan Film Success: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है। फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं दुनिया भर की बात करें तो फिल्म ने पहले ही दिन 103 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। पठान ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 1 दिन में 100 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है। इस फिल्म में शाहरुख खान के दोस्त सलमान खान ने कैमियो किया है जो दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। अब पठान की सक्सेस पर (Pathaan Film Success) सलमान खान ने फोन करके शाहरुख खान को बधाई दी है।
सलमान ने दी पठान की सक्सेस बधाई (Pathaan Film Success)
शाहरुख खान की इस सक्सेस से सलमान खान बहुत ज्यादा खुश हैं। सलमान को लगता है शाहरुख से ज्यादा इस सफलता का कोई और हकदार नहीं है। सूत्र ने बताया है कि सलमान ने ‘पठान’ के लिए इनक्रेडिबली अच्छा करने और भारत में 400 करोड़ रुपये की कमाई करने की कामना की हैं। इतना ही नहीं, पठान की सफलता की बधाई देने के लिए सलमान खान जल्द ही शाहरुख खान से पर्सनली मुलाकात भी करने वाले हैं
https://twitter.com/KomalNahta/status/1618847437803888640?s=20&t=gI-Zuc2l6Grh9KjjIrVoQg
तमाम सेलेब्स ने की पठान की तारीफ
सलमान खान के अलावा अन्य सेलेब्स भी पठान की जमकर तारीफ कर चुके हैं। इनमें कंगना रनौत, अनुपम खेर, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट जैसे तमाम सेलेब्स शामिल हैं। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर ‘पठान’ का पोस्टर शेयर किया और इसकी सक्सेस को लेकर कुछ बात भी कही है। आलिया ने पठान का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, क्योंकि प्यार की हमेशा जीत होती है। इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी और फायर इमोजी भी शेयर की है
शाहरुख की वाइफ गौरी ने पठान को दोस्तों के साथ इंज्वॉय
शाहरुख की वाइफ गौरी खान ने इसकी स्क्रीनिंग पर अपनी फ्रेंड्स के साथ मिलकर इसे सेलिब्रेट किया। इस गैंग में गौरी के साथ मलाइका अरोड़ा, रानी मुखर्जी, सुजैन खान, महीप कपूर आदि कई सिलेब्रिटीज़ नजर आयीं।
माला सिन्हा ने कह डाला था उन्होंने वेश्यावृति से कमाए हैं पैसे
https://bollywoodupdates.in/news/14746