Friday, September 20, 2024
HomeBollywoodसिर पर पल्लू ओढ़ कर सास और पति के साथ मंदिर पहुंची...

सिर पर पल्लू ओढ़ कर सास और पति के साथ मंदिर पहुंची कैटरीना कैफ

Katrina Kaif Vicky Kaushal: बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल नए साल में  मुंबई के प्रस‍िद्ध स‍िद्ध‍िव‍िनायक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे। इस दौरान विक्की और कैटरीना के साथ विक्की कौशल की मां वीना कौशल भी मौजूद रही। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब तेजी से वायरल हो रही है। 

Katrina Kaif Vicky Kaushal: बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल नए साल में  मुंबई के प्रस‍िद्ध स‍िद्ध‍िव‍िनायक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे। इस दौरान विक्की और कैटरीना के साथ विक्की कौशल की मां वीना कौशल भी मौजूद रही। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब तेजी से वायरल हो रही है।

कैटरीना कैफ बिल्कुल भारतीय परंपरा के अनुसार सिर पर पल्लू ओढ़ कर पूजा करती हुए नजर आयीं। इस मौके पर कैटरीना कैफ ने हरे रंग का सूट पहना हुआ था। वहीं विक्की कौशल ने सफेद शर्ट और खाकी रंग की पेंट पहनी हुई थी। दोनों ने पीला पटका भी पहना हुआ था।  दूसरी तस्‍वीर में इस जोड़ी के साथ विक्की कौशल की मां वीणा कौशल समेत कई और लोग भी दर्शनों के लिए पहुंचे हुए नजर आ रहे हैं।  दूसरी तस्‍वीर में इस जोड़ी के साथ कई और लोग भी दर्शनों के लिए पहुंचे हुए नजर आ रहे हैं।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की ये तस्वीरें देखकर फैंस बहुत खुश हैं। दोनों की सादगी पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कैटरीना कैफ को तो देखकर साफ लग रहा है कि भारत में रहते-रहते वो बिल्कुल यहां के रंग में रंग चुकी हैं। उन्हें भारत के संस्कार और संस्कृति का पूरा ख्याल है।

कुछ सालों तक एक दूसरे को डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2021 में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शाही अंदाज में राजस्थान में शादी रचाई थी। अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाने के लिए, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पिछले महीने राजस्थान गए थे। उन्होंने अपने हॉलिडे की तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की थी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular