Monday, February 3, 2025
HomeReviewsFreddy Review: फ्रैडी में कार्तिक आर्यन की दमदार एक्टिंग के दीवाने हुए...

Freddy Review: फ्रैडी में कार्तिक आर्यन की दमदार एक्टिंग के दीवाने हुए दर्शक 

Freddy Review: इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन  (Kartik Aaryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म फ्रैडी (Freddy) रिलीज हो चुकी है। फ्रैडी (Freddy) एक लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है आखिरकार आज फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है।

Freddy Review: इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन  (Kartik Aaryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म फ्रैडी (Freddy) रिलीज हो चुकी है। फ्रैडी (Freddy) एक लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है आखिरकार आज फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है।

फिल्म में एक बार फिर से दर्शकों को कार्तिक आर्यन  (Kartik Aaryan) अलग और दमदार किरदार देखने को मिल रहा है। दर्शक घर बैठे फिल्म का लुफ्त उठा रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। शशांक घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म फ्रेडी में फ्रेडी गिनवाल नाम के एक डेंटिस्ट की स्टोरी है, जो दिन के समय एक अकेला और शर्मीला व्यक्ति है, लेकिन जैसे-जैसे रात बढ़ती है, उसके व्यक्तित्व में अलग ही बदलाव होने लगता है। फिल्म की कहानी में प्यार और जुनून देखा जा सकता है जो काफी सस्पेंस से भरी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

फिल्म में फ्रेडी गिनवाल का एक ही दोस्त है वो है उसका कछुआ। उसके कछुए दोस्त का नाम हार्डी है। फ्रेडी शादी तो करना चाहता है, लेकिन वह थोड़ा अलग है, जिसकी वजह है चाइल्डहुड ट्रॉमा। इसकी वजह से ना तो उसकी गर्लफ्रेंड बनती है और ना ही उसकी शादी हो पा रही होती है। इसी बीच एक पार्टी में उसकी मुलाकात होती है ‘कैनाज ईरानी’ (अलाया एफ) से, जो शादीशुदा है और उसका पति उसे मारता है।

फ्रेडी कैनाज से प्यार करने लगता है। लेकिन जब फ्रेडी उसे प्रपोज करता है तो वह ये कहते हुए इनकार कर देती है कि वह पहले से शादीशुदा है, इसलिए वह उससे शादी नहीं कर सकती।  कैनाज से प्यार करके फ्रेडी उसके पति रुस्तम की हत्या कर देता है। लेकिन, इसके बाद फ्रैडी को पता चलता है कि कैनाज उससे नहीं बल्कि किसी और से प्यार करती है और अपने फायदे के लिए उसने उसका फायदा उठाया। अब इसके बाद क्या होता है? कैनाज को फ्रेडी माफ करता है या नहीं? इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

दर्शकों को कार्तिक आर्यन का ये अंदाज बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। कुछ लोगों को तो कार्तिक आर्यन में डर फिल्म के शाहरुख खान नजर आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular