Sholay: साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले (Sholay) ने हिंदी सिनेमा जगत में जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म ने फिल्मी दुनिया में इतिहास रच दिया। आज भी शोले (Sholay) की खूब चर्चा करते हैं। फिल्म में जय-वीरु यानि की धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने फिल्म को सुपर-डुपर हिट बना दिया था। इन दिनों अमिताभ बच्चन क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट कर रहे हैं। शो के दौरान अक्सर बिग बी हमेशा पुराने दिनों को याद करते हैं और किस्से सुनाते हैं।
शो के दौरान दीपेश नामक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से कहा कि उन्हें ‘शोले’ फिल्म बहुत पसंद है और वह अक्सर फिल्म के एक्टर्स के बीटीएस फोटोज देखते रहते हैं। दीपेश की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि शोले’ की शूटिंग के समय धरम जी और हम एक ही गाड़ी में सेट तक जाते थे, होटल से सेट तक पहुंचने में तकरीबन 40-50 मिनट लगते थे, साथ में बैठ कर कार्ड्स,रमी खेलते, ट्रैवेल करते थे।
दीपेश ने बिग बी से पूछा कि विलेन के साथ कैसी बॉन्डिंग थी। इस पर बिग बी ने कहा कि हम सब बहुत अच्छे दोस्त हैं। एक बार जब शूटिंग खत्म हो जाती थी तो हम सब साथ में खूब मस्ती करते थे। शूटिंग के समय एक्शन के समय कहते थे कि मुझे तुम्हें मारना होगा, भले ही मुझे बाद में मार लेना।