Amitabh Bachchan: इन दिनों बिग बी कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। शो के दौरान बिग बी आए दिन कुछ ना कुछ दिलचस्प किस्सा शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने खुद को आग लगा ली थी जिसे देखकर वो हैरान रह गए थे।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया कि कुछ ऐसे एक्टर हैं जो सारे स्टंट सीन खुद ही करते हैं। उनमें से एक एक्टर हैं अक्षय कुमार। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार इस बिल्डिंग से उस बिल्डिंग में कूद जाते हैं। वक्त में खुद को आग लगा लेते थे। बिग बी ने कहा कि उन्होंने अक्षय से कहा कि- क्या कर रहे हो यार और वो कहते थे ‘हो जाएग’। वो बहुत बखूबी से करते हैं।
बिग बी की बात सुनकर कंटेस्टेंट ने अक्षय कुमार को सच्चा खिलाड़ी कहा। बता दें कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने एक साथ मिलकर वक्त, फैमिली, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, एक रिश्ता जैसी फिल्मों में काम किया है।